मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतुर्भुज स्थान रोड स्थित दुर्गा मंदिर से मुकुट सहित आभूषण चोरी कर लिया गया। घटना शनिवार देर रात करीब दो और तीन बजे के बीच की बताई गई है। रविवार सुबह मामला सामने आने के बाद पुजारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्धों की चहल पहल दिखी है। इसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में जुटी है। मिठनपुरा पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...