बक्सर, अप्रैल 30 -- फोटो संख्या-15, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव बुकिंट काउंटर के समीप जाम हटवाते डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी तक जाम का नजारा बना रहा। इसकी सूचना जैसे ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को मिली, वे रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे और जाम हटवाया। डीएसपी ने ऑटो व ई रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सवारी उतारने के बाद बेवजह टिकट घर के सामने वाहन खड़ा नहीं करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बाइक चालकों से भी कहा कि इधर से हजारों रेल यात्रियों का आना-जाना होता है। दूसरी तरफ सुरक्षित जगह पर अपनी बाइक को खड़ा करें। ताकि रेल यात्रियों को सहूलियत मिले। बताया जाता है कि बाइक चालक और ऑटो चालकों द्वारा सवारी बैठाने की लालच में वाहनों को...