मिर्जापुर, जुलाई 5 -- ड्रमंडगंज। क्षेत्र के बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार की दोपहर दर्शन पूजन करने के बहाने आया युवक मंदिर में रखी दानपेटी चुरा ले गया। मंदिर से दिनदहाड़े दानपेटी उठा ले जाने की खबर मिलने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मंदिर के पुजारी महावीर दास ने घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधक लवकुश केशरी को दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...