गढ़वा, नवम्बर 10 -- मझिआंव। नगर पंचायत के मेन बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों की बैठक चंदन कमलापुरी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से नवरात्र पूजा का सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर हर्ष व्यक्त किया गया। मौके पर आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में मंदिर के शिखर का निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। लोगों के द्वारा कमिटी के कार्यशैली की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया गया। मौके पर मंदिर के पुजारी सह मां दुर्गा मंदिर सेवा समिति के संरक्षक अशोक पाठक, बबलू कमलापुरी, टुकू कमलापुरी, मारूत नंदन सोनी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...