पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर। हैदरनगर पूर्वी पंचायत के चौक बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को बैठक कर हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार और दुर्गा मंदिर के निर्माण को आगे बढ़ाने की कार्य-योजना तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता पं. कुंडल तिवारी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चौक बाजार स्थल पर एक सुसज्जित दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण पूर्ण होने पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को एक स्थाई पूजा स्थल उपलब्ध हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...