गोपालगंज, मई 9 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर परिसर के पास स्थित एक निजी गेस्ट हाउस के सामने से गुरुवार को अष्टयाम गाने के दौरान एक युवक की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतहली टोला हरपुर गांव निवासी विनय कुमार राम ने थावे थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को अपनी बाइक से थावे दुर्गा मंदिर आए थे और एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित अष्टयाम कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। बाइक को गेस्ट हाउस के सामने खड़ी कर वे भजन-कीर्तन में शामिल हो गए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे बाहर आए, तो उनकी बाइक गायब थी। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

हिंदी ह...