साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। शहर के नेताजी सुभाष कॉलोनी के वाशिंदों ने नगर परिषद पदाधिकारी को आवेदन देकर कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के पास के नाला व रोड की सफाई कराने की मांग की है। मुहल्ले के विद्युत कुमार पांडेय, सुरेश झुनझुनवाला, चन्दन राय, प्रेमांकुर दास राम लक्ष्मण यादव, हरेन्द्र नाथ राय, राजीव सेन गुप्ता, कन्हैया कुमार सहित कई लोगों ने आवेदन दिया है कि यहां दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होता है । मंदिर के कई तरफ काफी गंदगी पसरी है । सड़क पर जलजमाव हो गया है। पूजा आयोजकों को इससे परेशानी हो रही है। इसे देखते दुर्गा मंदिर के उत्तर दिशा की तरफ की नाला, रोड आदि की सफाई करायी जाय। जिसे पूजा की तैयारी में कोई दिक्कत ना हो। नप में नये प्रधान लिपिक का हुआ पदस्थापना साहिबगंज। नगर विकास व आवास विभाग की ओर से साहिबगंज नगर परिषद...