पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नावाजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हुआ दुर्गा पूजा स्थल पर अतिक्रमण हटाया गया। प्रखंड के राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में थाना प्रभारी सतीश गुप्ता के निर्देश पर एसआई दिनेश पाल की उपस्थिति में पूजा स्थल पर रखे हुए सामान को हटाया गया। थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया कि कोल्हुआ में पूजा स्थल के समीप की भूमि का विवाद 4-5 वर्ष पहले से था । पूजा को प्रभावित करने का मामला संज्ञान में आने के बाद अंचल कार्यालय के अधिकारी की उपस्थिति में नावाजयपुर थाना तो टीम ने शांति पूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया। बिना किसी परेशानी के आसानी अब पूजा की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...