भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा से पहले, बागबाड़ी और मुसहरी घाट से कचरा हटाने का काम शुरू हो गया है। नगर आयुक्त ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं, क्योंकि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन मुसहरी घाट से होकर गुजरता है। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूजा के दौरान और विसर्जन के समय क्षेत्र पूरी तरह स्वच्छ रहे। सफाई से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी हाल में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...