मधेपुरा, सितम्बर 13 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है। मंदिरों में एक तरफ रंग रोगन और साज-सज्जा की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रतिमा निर्माण कार्य में कारीगर जुटे हैं। बताया गया कि एक अक्टूबर से जनता हाई स्कूल के मैदान पर लगने वाले पांच दिवसीय दुर्गा पूजा मेला की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। माता के मंदिर में लौआलगान के कारीगर दिवाकर शर्मा की पूरी टीम पिछले करीब पच्चीस दिनों से माता दुर्गा, महिषासुर, बाघ, लक्ष्मी, सरस्वती, काली, गणेश और कार्तिक की प्रतिमा का निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। वहीं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मंदिर का रंग रोगन और साफ सफाई कार्य में जुटे हैं। माता दुर्गा मंदिर फुलौत, कलासन, भटगामा, लौआलगान, खोपड़िया, चिरौरी, भिट्ठा सहित अलग-अलग जगहों पर मंदिरों ...