सीतामढ़ी, सितम्बर 24 -- सुरसंड। दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति और सौहार्द कायम रखने को लेकर भिठ्ठा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड व थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए गणमान्य लोगों, पूजा समितियों के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित लोगों ने पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग रखी। इस पर सीओ सतीश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर,परशुराम सिंह तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने आमजनों से अपील की कि वे आपस...