औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- रफीगंज थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने की। बैठक में बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ भारतेंदु सिंह और इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद मौजूद थे। अधिकारियों ने दोनों समुदायों के लोगों से शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे का प्रतीक है। पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए। जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यदि कहीं डीजे बजता पाया गया तो पूजा समिति और संचालक, दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की ज...