बदायूं, सितम्बर 22 -- श्रीमां दुर्गा पूजा महोत्सव युवा कमेटी के मीडिया प्रभारी आयुष्मान वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के पुरानी चुंगी से पूजन के बाद रविवार को केला फल को विधि पूर्वक ढोल नगाड़े के साथ गीता भवन बिरूआबाड़ी मंदिर पर लाया गया। दुर्गा पूजा महोत्सव के मुख्य पुरोहित पंडित अशोक के द्वारा बताये। महूर्रत के समय मुकेश, विवेक, अंकित, सौरभ, सावन के द्वारा विधि विधान से केला फल का पूजन किया गया। केला फल को लाने की भूमिका में रोहन, सोहन, आयुष्मान, देवांश, अनिकेत, हर्ष, शांतुन, ध्रुव, कुनाल, अक्षत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...