बागेश्वर, सितम्बर 26 -- नुमाइखेत में देवी तथा दुर्गा पूजा के साथ ही जोशीगांव तथा कपकोट के केदारेश्वर मैदान पर दुर्गा पूजा की धूम मची है। महिलाएं देवी पूजा तथा दुर्गा पूजा कमेटी के पंडालों में भजन-कीर्तन कर रहीं हैँ। माता के नौ रूपों की प्रतिदिन पूजा हो रही है। गंगा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जा रहा है। उधर, कालिका मंदिर कांडा, बदियाकोट भगवती मंदिर, मैच्यूला मंदिर पालड़ीछीना, कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली, भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को भी महिलाओं ने पंचमी का व्रत रखा तथा मां के पांचवें रूप की पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...