बांका, सितम्बर 28 -- बांका, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान भी जिले भर के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आठ महीने से लंबित मार्जिन मनी कमीशन का भुगतान नहीं मिला। जिसको लेकर डीलरों में नाराजगी लगातार बढ़ रही है। शनिवार को फेयर प्राइस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के नेतृत्व में डीलरों द्वारा बांका अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें इस गंभीर समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की गई। बताया गया कि लगातार भुगतान टलते रहने से डीलरों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। त्योहार के समय जब लोगों को अतिरिक्त खर्च की जरूरत होती है, तब बकाया भुगतान न होना डीलरों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी से सितंबर महीने तक का मार्जिन मनी कमीशन अब तक नहीं दिया गया है।...