जामताड़ा, सितम्बर 23 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के मिरगा गांव में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं शामिल हुई। पंडितों के द्वारा नदी घाट पर विधि-विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ जल पूजन करने के पश्चात 101 कलश में जल भरवाया गया। इसके बाद महिलाओं एवं कन्याओं ने कलश को माथे पर रख कर कतारबद्ध तरीके से पद यात्रा करते समूचे मिरगा गांव में परिभ्रमण किया। कलश यात्रा के दौरान गाजे बाजे एवं डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ध्वज पताके लिए धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, हर हर महादेव, जय मां दुर्गा सहित कई उद्घोष लगाते हुए कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे। कलश यात्रा से क्षेत्र का माहौल पूर्णत: भक्तिमय बना रहा। मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व नगर पंचायत अ...