मधेपुरा, सितम्बर 1 -- चौसा, निज संवाददाता। मुख्यालय स्थित सार्वजानिक दुर्गा मंदिर में रविवार को पूजा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पिछले साल के आय और व्यय सार्वजनिक किया गया। दुर्गा पूजा के दौरान जनता हाईस्कूल मैदान पर आगामी 2 अक्टूबर से पांच दिवसीय भव्य मेला के आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया। दुर्गा पूजा से पूर्व मंदिर का रंग रोगन, साज-सज्जा के साथ माता दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया। पूजा के दौरान मंदिर में टेंट, रोशनी, लाउडस्पीकर, पेयजल, शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला के दौरान नाटक मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर...