फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नवरात्रि पर यातायात को सुगम बनाने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि शहर के धार्मिक स्थल और प्रमुख बाजारों वाले पांच सड़कों के ट्रैफिक को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे जाम की स्थिति से निपटा जा सके। नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर धार्मिक स्थलों पर तैयारी तेज कर दी गई है। शहर के एनआईटी-एक स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर, काली मंदिर, एनआईटी पांच स्थित त्रिकेश्वर मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, बल्लभगढ़ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा बाजारों में भी त्योहार के लिए खरीदारी करने काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इससे जाम लगता है। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस बार लोगों को त्योहार के दौरान जाम का सामना नहीं करना प...