धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों में सुगमता से पहुंचने और प्रतिमा का दर्शन करने, विसर्जन आदि को लेकर डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। बताया कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। पूजा समितियों को जिला प्रशासन के मानदंडों का पालन करने की अंडरटेकिंग देनी होगी। क्राउड मैनेजमेंट, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, वॉलेंटियर की तैनाती, शौचालय, महिला व पुरुष के लिए अलग लाइन व अलग प्रवेश व निकास द्वार, पार्किंग व्यवस्था, वेंडिंग जोन, फायर एक्सटिंग्विशर व बालू से भरी बाल्टी, चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, विसर्जन वाहन के ड्राइवर का लइसेंस, पंडाल में वेंटीलेशन की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, जिला प्रशासन के निर्देशों...