गाजीपुर, सितम्बर 15 -- सेवराई। सतरामगंज बाजार में आरएस क्लब द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का शुभारंभ सोमवार को वैदिक विधि से भूमि पूजन के साथ हुआ। नारियल फोड़कर और मां दुर्गा के जयघोष के साथ पूजा स्थल गूंज उठा। भक्तों की भारी उपस्थिति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। क्लब अध्यक्ष राजू जायसवाल ने बताया कि पंडाल निर्माण कार्य पारंपरिक कला और आधुनिकता के समावेश के साथ हो रहा है। बंगाल से आए कलाकारों द्वारा मूर्ति निर्माण पहले ही पूरा कर लिया गया है। 22 सितंबर से दुर्गा सप्तशती पाठ की शुरुआत होगी, जो नवरात्रि भर चलेगा। सप्तमी को मूर्ति पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष टीम तैनात रहेगी और प्रशासन से सहयोग भी मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...