किशनगंज, सितम्बर 28 -- किशनगंज, संवाददाता दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार मनाए जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन व किशनगंज पुलिस के द्वारा तैयारी की जा रही है। कई लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसमें जिले में विभिन्न थाना से अब तक एक हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। आगे प्रक्रियाधीन है। कई लोगों के द्वारा एसडीएम कार्यालय में बंधपत्र भी भरा जा रहा है। एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाए जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक एक हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं किशनगंज सदर थाना में 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है। आठ के विरु...