औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने किया। यह मार्च मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, मुरली चौक, डिहवार स्थान, लोहार गली, महाराजगंज मोड़, न्यू एरिया, नजरुल मियां मोड़, कलाली मोड़ और कासमा बस स्टैंड होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी पूजा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है। उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। दोषिय...