जामताड़ा, सितम्बर 27 -- दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च करमाटांड़, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी सोनाराम हेंब्रम, एसआई विकास कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौके पर मौजूद थे। फ्लैग मार्च करमाटांड़ रेलवे फाटक से होते हुए मुख्य बाजार स्थित गणपत महतो चौक, काली मंदिर, हाई स्कूल, सुभाष चौक होते हुए करों रोड तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस जवानों ने लोगों को सुरक्षा और शांति का संदेश दिया। एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी ग...