लातेहार, सितम्बर 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में श्री दुर्गा पूजा मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ लवकेश सिंह और एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में शनिवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर अशोक सिंह और थानेदार अनूप कुमार सहित पुलिस बल के साथ दुर्गा पूजा पंडालों से होते हुए मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने पूजा पंडालों में भी जाकर शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। फ्लैग मार्च में महिला पुलिस जवान भी शामिल थीं अधिकारियों ने लोगों से श्री दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...