पाकुड़, सितम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में शनिवार को मौलाना चौक पर मॉक ड्रिल किया गया। इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों से निबटने के साथ ही इस दौरान भीड़ नियंत्रण, आगजनी से निबटने और शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभ्यास किया गया। मौके पर अग्निशमन वाहन मौजूद थे। मॉक ड्रिल में पुलिस बल को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और लाठी आदि से लैस किया गया था। जिनका उपयोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और किसी भी हादसे से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौक ड्रिल किया। शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि श...