गिरडीह, सितम्बर 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पूजा समिति तथा प्रबुद्ध जनों के साथ एसडीएम ने मंगलवार को बैठक की। बैठक के दौरान अनुमण्डल क्षेत्र में होनेवाली दुर्गा पूजा को धूम-धाम तथा सौहार्द पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर प्रबुद्ध जनों ने एसडीएम से प्रशासनिक स्तर पर नजर बनाए रखने, आवागमन बाधित ना हो, हुड़दंगियों पर कठोर कार्रवाई सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस संबंध में एसडीएम अनिमेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पूजा को शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। कहा कि सभी पूजा समिति के लोग पंडालों में जगह-जगह सीसीटीवी लगाएं और वोलेन्टियर को तैनात रखें ताकि मेला में आनेवाले महिला श्रद्धालुओं तथा बच्चों की ...