गिरडीह, सितम्बर 10 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर गांव स्थित बगीचा दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार देर शाम ग्रामीणों की एक बैठक की गई है। बैठक में आगामी दुर्गापूजा त्योहार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर एक कमेटी गठित की गई। कमेटी में अध्यक्ष के रुप में बद्री हाजरा, उपाध्यक्ष अमित हाजरा, सचिव विकास हाजरा, उप सचिव भोला हाजरा, कोषाध्यक्ष नवीन रवानी, उप कोषाध्यक्ष शक्ति भदानी, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र मल्लाह, संरक्षक पिंटू हाजरा, अरुण हाजरा, मिहिर पंडित, पप्पू गुप्ता, मिथुन हाजरा और पुजारी के रुप में राजदेव हाजरा का चयन किया गया है जबकि सक्रिय सदस्य के रुप में सुरेंद्र रवानी, प्रसाद रवानी, उमेश रवानी, अमर पंडित सहित अन्य ग्रामीणों का चयन किया गया। बैठक में आगामी दुर्गापूजा को धूमधाम तरीके से ...