बलिया, नवम्बर 12 -- बेल्थरारोड। नव निर्माण दुर्गा पूजा समिति चरण सिंह त्रिमुहानी परिसर में मंगलवार की रात दुर्गा पूजा के समापन के उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन हुआ। इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। भक्तों ने देवी मां के दर्शन और पूजन-अर्चन के बाद भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर मंगल कामना की। इस दौरान देवी मां के जयकारे से वायुमंडल गूंज उठा। देर रात तक चहल-पहल बनी रही। इस कार्य में मुकेश शर्मा, बबलू वर्मा, घनश्याम गुप्त, भोला, धनंजय सिंह, अमित कुमार, परवेज हमजा, संजय जायसवाल, अभिषेक मोदनवाल, राजेश गुप्ता, डिंपल सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...