मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत व बिहार के एतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित करने वाली शहर की तीन दुर्गा पूजा समितियों को मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोला रोड, द्वितीय पर कल्याणी दुर्गा पूजा समिति व तृतीय पर अखाड़ाघाट दुर्गा पूजा समिति रही। उद्योग विभाग पटना के निर्देश पर जिला उद्योग विभाग ने इन समितियों का चयन किया। मंगलवार को महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इन समितियों के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में श्री दुर्गा मंदिर गोला रोड समिति को 25000 का चेक प्रदान किया। समिति ने अपने पंडाल में महापर्व छठ के दृष्य को प्रदर्शित कि...