भागलपुर, सितम्बर 30 -- सबौर और लोदीपुर बाईपास थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा एवं मेला को लेकर पूजा समिति द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित होते ही पट खुल गया। जहां श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए उमड़ रहे हैं। सबौर प्रखंड के त्रिकुटी दुर्गा स्थान मंदिर ब्लॉक चौक, अशोक वाटिका दुर्गा स्थान मंदिर, छोटी हाट सबौर एवं लोदीपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर जिचछो, बिशनपुर हाजरा पोखर दुर्गा स्थान मंदिर जिचछो लोदीपुर थाने के समीप दुर्गा मंदिर में भव्य सजावट किया गया है। इधर, बाईपास थाना क्षेत्र के जमीन फुलवरिया दुर्गा स्थान मंदिर इस बार नवनिर्मित मंदिर में स्थापित हो रही है। मंदिर का निर्माण कार्य विगत चार माह पूर्व से हो रहा था। भव्य मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हुआ है और इसी में मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार स्था...