लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- दुर्गा जागरण कार्यक्रम में सुबह आरती के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया।परिजन उसे मरणासन्न अवस्था में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मितौली की ग्राम पंचायत खंजननगर के मजरा लोहियापुरवा गांव में नवरात्र के अवसर पर पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी दुर्गा पांडाल सजाया गया है। यहां रोज पूजन अर्चन व कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बुधवार सुबह करीब 7 बजे आरती के दौरान पांडाल में लगी माइक के तारों मे अचानक करंट उतर आया। जिससे संचालन कर रहा 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ रंगा चपेट में आ गया। इससे वह वहीं गिर गया। आनन फानन में मौज़ूद लोगों ने उनको वहां से हटाकर उनके शरीर पर राख लगाना शुरू कर दिया। जिससे शरीर गर्म बना रहे। हालत बिगड़ने पर लोग उसे अ...