लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- संतोष और म्यूजिकल झांकी ग्रुप पुरनपुर पीलीभीत के कलाकारों द्वारा दुर्गा जागरण किया गया। जिसमें ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। माता रानी के भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। प्रस्तुत भजनों में शक्ति, भक्ति और आस्था का ऐसा संगम देखने को मिला कि पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। कस्बे के मोहल्ला गढ़ी के शिव मंदिर पर हुए दुर्गा जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। मां दुर्गा की झलक देखकर श्रद्धालु भावविह्वल हो उठे और भक्तिरस में डूब गए। कार्यक्रम में दुर्गा जागरण समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मनु, रमेश यादव, विनोद विश्वकर्मा, उपदेश विश्वकर्मा, छोटे विश्वकर्मा, सुरेश यादव, अमित यादव, मोहित यादव, आतिश यादव, अनिकेत राज समेत समस्त ग्रामवासी...