पूर्णिया, जुलाई 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त अधिकारी प्रवास के निमित्त दो दिवसीय दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बैठक हुई। जिसमे जिला मुख्यालय, पूर्णिया पूर्व, अमौर प्रखंड की सैकड़ों दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों ने हिस्सा लिया। जिला मंत्री राणा गौतम सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा वाहिनी प्रान्त संयोजिका शिवानी एवं मातृ शक्ति सह उत्तर बिहार संयोजिका अनीता गुप्ता ने दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की माताओं बहनों को अपना भौतिक ज्ञान मार्गदर्शन किया। इस दौरान गुलाबबाग इकाई, नाका चौक इकाई मातृशक्ति दुर्गावाहिनी का गठन किया गया। प्रान्त अधिकारीयों द्वारा गुलाबबाग इकाई से मुन्नी देवी को मातृशक्ति इकाई संयोजिका, पिंकी देवी इकाई सह संयोजिका, लक्ष्मी देवी इकाई सत्संग प्रमुख, सुनीता देवी सह प्रमुख तथा प्रियंका कुमारी को दुर्ग...