भभुआ, अगस्त 7 -- नदी में पानी की तेज धार के कारण तलाश करने नहीं उतरे लोग बोले थानाध्यक्ष, दुर्गावती डैम का पानी रोकने के लिए कहा गया है रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव स्थित नाथ बाबा के पास दुर्गावती नदी पार करने के दौरान गुरुवार को एक युवक डूब गया। समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का पता नहीं चल सका था। नदी के पानी में डूबा युवक 20 वर्षीय कृष्णा कुमार सबार गांव निवासी नथुनी शर्मा का पुत्र है। घटना स्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुटी है। कुछ लोग नदी के किनारे-किनारे दूर तक उसकी तलाश किए, पर पानी की तेज धार के कारण नदी में प्रवेश कर उसे खोजने कोई ग्रामीण नहीं उतर सके। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के चेनारी जाने के लिए नाथ बाबा के पास नदी में बने छलका को युवक पार कर रहा था। वह जैसे ही नदी के बीच में गया पानी ...