बगहा, सितम्बर 22 -- बगहा। दुर्गा पूजा प्रेम और भाई चारे के बीच शांतिपूर्ण से संपन्न हो इसको लेकर रविवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता बगहा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने कहा हर पूजा पंडाल सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरे की नजर में रहेगा। साथ ही हर पूजा समिति को कलश यात्रा से लेकर विसर्जन तक का रूट चार्ट देना होगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्धारित समय पर विसर्जन करना होगा। 5 से 6 बजे संध्या तक विसर्जन हर हाल में कर लेना है। नगर थानध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा सभी पूजा समिति का ड्रेस कोड अलग-अलग होगा। सभी समितियों के लिए आई कार्ड होगा। वॉलिंटियर्स को आई कार्ड दिया जाएगा। सभी पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र एवं कंट्रोल रूम होना चाहिए ताकि वहां से पूरे पूजा समिति का कंट्रोल किया जा...