चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल मुख्यालय चक्रधरपुर सहित पूरे अनुमंडल में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण पर है, चक्रधरपुर में छोटे व बड़े मिला कर कुल 23 जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बना कर मां की आराधना की जाती है। इसी प्रकार सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, कराईकेला, आनंदपुर, चिरिया, मनोहरपुर सहित आसपास के इलाकों में पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है और मां की आकर्षक प्रतिमा बनायी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रतिमा और पंडाल के निर्माण की रफ्तार धीमी थी। वहीं बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण एकबार फिर मौसम विभाग की ओर से 29 सितंबर तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। शुक्रवार को भी चक्रधरपुर सहित आसपास के इलाकों में दिन भर रुक-रुक कर जम कर बारिश हुई। जिस कारण पंडाल निर्माण...