गढ़वा, सितम्बर 27 -- कांडी। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा पर मांस व शराब दुकान को बंद करने की मांग सीओ और थाना प्रभारी से की गई है। उक्त बाबत भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे व किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम लाला दुबे के नेतृत्व में सीओ राकेश सहाय व थाना प्रभारी असफाक आलम को आवेदन देते हुए कहा है कि 22 सितंबर से 3 अक्तूबर तक दुर्गापूजा का पवित्र दिन चल रहा है। उसमें शुद्धता को प्राथमिकता दी जाती है। उसके बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब, मांस व मछली खुलेआम बिक रहा है। उसपर पूरी तरह रोक लगाने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...