साहिबगंज, सितम्बर 16 -- साहिबगंज। विश्वकर्मा व दुर्गा पूजा पर जिला में शांति, सौहार्द व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी हेमंत सती ने की। बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह, डीएफओ प्रबल गर्ग सहित जिले के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्धजन व पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीसी ने कहा कि पूजा-पर्व आपसी भाईचारे, सामाजिक एकजुटता व धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। सभी पूजा समितियों से अपेक्षा की जाती है कि वे विधि-नियमों का पालन करते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करन...