मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र पूजन के लिए क्षेत्र के देवालयों के साथ मां दुर्गा पूजन पंडाल सज गए हैं। सोमवार को भोर से ही शक्ति की आराधना में जुट जाएंगे। पंडालों को आकर्षक और भव्य तरीके से सजाया गया है। पावर हाउस हलिया में दुर्गा मंदिर, माता चौरा मंदिरों को सजाया गया है। जीप स्टैंड के पास ग्राम दुर्गा पूजा समिति का पंडाल आकार ले लिया है। पुरवा अवसान सिंह, अदवा कालोनी, सिकटा, राजपुर, सोठिया, भटवारी, बरी, सोनगढ़ा, पिपरा, मनिगढ़ा, देवरी, मतवार आदि गांव में भी तैयार हो गए हैं। जहां विधिविधान से नौ दिनों तक शक्ति की आराधना की जाएगी। उधर लहगंपुर संवाद के अनुसार दुर्गा पूजा पंडाल बन कर तैयार हो गए हैं। क्षेत्र के राजापुर गांव के मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र में आराधना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...