गुमला, सितम्बर 7 -- गुमला। शारदीय नवरात्र व दुर्गोत्सव को लेकर सोसो मोड़ स्थित दुधेश्वरी धाम दुर्गापूजा समिति की बैठक में कमेटी गठित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से डा.राजकुमार सिंह को अध्यक्ष व राकेश सिंह को सचिव चुना गया। इस वर्ष भव्य व आकर्षक दुर्गोत्सव के संकल्प के बीच पुरानी कमेटी को भंग करते नयी कमेटी व दायित्व सौपें गये। उपाध्यक्ष के रूप में मृत्युंजय कुमार,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहु को दायित्व सौंपा गया। सलाहकार मंडली में मुरली मनोहर प्रसाद,राकेश कुमार वर्मा,एके पंडा व अमन कुमार सिन्हा को जगह दी गयी। यशरज सिंह व मनीष कच्छप को पूजा प्रभारी और रामेश गोप,राज गोप अमित कुमार सिंह,अभिषेक तांती,अंकित यादव,उत्तम साहु, गौरव कुमार सिंह,बॉबी यादव,अमरनाथ प्रधान,लव कुमार,आदित्य व संतोष नायक को पंडाल प्रभारी की जिम्मेंवारी सौंपी गयी। मुर्तिकार व...