साहिबगंज, अगस्त 19 -- पतना। रांगा थाना के दुर्गापुर सप्ताहिक हाट के पास से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शहरी निवासी डॉ लखी प्रसाद साहा सोमवार की शाम को दुर्गापुर हटिया गया था। हटिया के पास ही बाइक को रख, कुछ समान लेने हटिया गया, 10 मिनक के बाद जब वे अपने बाइक के पास वापस आया तो बाइक गायब मिला। इधर आस पास में कुछ लोगों को सूचना देने के बाद खोजबीन भी की, हलांकि नहीं मिला। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत रांगा थाना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...