बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- रामनगर। बहुप्रतिक्षित दुर्गापुर पुल के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं। शासन से इस पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस पुल के बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। पुल बनने की सूचना जानकर गांव के लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि नया पुल बनने से आवागमन सुगम हो जाएगा। इसकी लागत एक करोड़ बाइस लाख बताई गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे से दुर्गापुर गांव जाने के लिए जो पुराना पुल है, वह वर्षों पुराना है, जो सिंगल वाहनों के उपयोग में था लेकिन दो साल से काफी डैमेज हो चुका है। इस वर्ष तो इस पुल से केवल मोटरसाइकिल ही निकल पा रही थी। चार पहिया वाहन सात किलोमीटर घूमकर निकलने को मजबूर हैं। बारिश के दि...