लातेहार, जुलाई 7 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के दुरूप पंचायत में रविवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें सीधे लाभ पहुंचाना था। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। मौके पर आधार कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र, जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विशेष स्टॉल लगाया गया, जहां ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां दी गई। मौके पर दुरूप पंचायत की मुखिया ऊषा खलखो, रोजगार सेवक प्रेमलाल ठिठियो, पूर्व पंसस धर्मेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान कामेश्वर सिंह समेत बड़ी संख्या म...