अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड गोविन्दपुर में सड़क की बदहाली से लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों पाइपलाइन डालने के बाद स्थिति और खराब हो गई। जगह टूटी सड़क व गड्ढे से लोगों को हिचकोले खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार नगर पालिका प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष से सड़क की बदहाली दूर कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...