गाजीपुर, अक्टूबर 31 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ चार माह पूर्व हुए दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार करने लिया। थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव का ही एक युवक बीते तीन जून को घर में घुसकर पुत्री के साथ दुराचार कर भाग गया था। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उस समय तत्कालीन कोतवाल ने एक नेता की मिली भगत कर आरोपी पक्ष से एक लाख रुपया लेकर दुराचार का मामला न दर्ज कर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया था। यहीं नहीं आरोपी युवक को शांति भग में चालान कर दिया था। पीड़िता का पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने जब बयान कराया तो पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को बताया कि आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद पुलिस द्वारा पूर्व में लिखी गई एफआईआर मे...