अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अकबरपुर, टांडा एवं अहिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने विभिन्न अपराधों में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में आरोपी लोरपुर पाल्हन निवासी सचिन रैदास पुत्र अरविन्द उर्फ बिन्दू को पुलिस ने सहतूगंज बाजार से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अशरफ अली खां एवं हेड कांस्टेबल अजय कुमार शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जिस समय वह कहीं जाने की फिराक में था। टांडा कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपुर मुबारकपुर में हुए चोरी के मा...