आगरा, सितम्बर 15 -- घर में सो रही विवाहिता के साथ चाकू की नोंक पर दुराचार के आरोप में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। एसीजेएम नौ की अदालत ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष फतेहपुर सीकरी को दिए। वादिया ने वरिष्ठ अधिवक्ता ओमवीर सिंह चाहर एवं एमडी खान के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि 15 अगस्त 25 की रात्रि वादिया अपने घर में सो रही थी। देर रात आरोपित दिनेश ने घर में घुस सोते समय बदनीयती से वादिया को दबोच उसके सीने पर चाकू रखकर यह वारदात की। शिकायत पर आरोपित ने वादिया के पुत्र की हत्या की धमकी दी। पुलिस द्वारा गंभीर घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर पीड़िता ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...