लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इस साल जून माह में ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत के मामले में नगर मजिस्ट्रेट की जांच पूरी हो गई है। जांच में पाया गया कि मुठभेड़ सही थी। आरोपी ने पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई। आरोपी दीपक वर्मा की पुलिस के साथ केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के पास भोर में मुठभेड़ हुई थी। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इसके अलावा पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रिपोर्ट का अध्ययन किया। इसके आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी विशाख जी को सौंप दी है। आरोपी दीपक वर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। सुबह 3:30 बजे हुई मुठभेड़ के दौरान उसके सीने में दो गोलि...