चंदौली, जून 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह सवा पांच बजे डाउन की सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जीआरपी शव कब्जे में शिनाख्त करने के बाद अगली कार्रवाई में जुट गई। वही देर शाम युवक के परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बिकानेर से सियादल जा रही डाउन की दुरंतो एक्सप्रेस पहुंची। वही निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही आगे के लिए रवाना हुई। एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक बिहार वैशाली जिले के बखरी सुतैन थाना क्षेत्र के राजापाकर निवासी 30 वर्षीय सतीश पासवान पुत्र रामध्यान पासवान है। वह रेल पटरी पार करने के दौरान चपेट में आ गया। मृतक की जेब से मिले ...