जमशेदपुर, मार्च 22 -- मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के बी-11 कोच में गुरुवार रात मुर्शिदाबाद निवासी शरीफुल शेख की मौत हो गई। कोच कंडक्टर की सूचना पर रेल पुलिस ने टाटानगर में शव को ट्रेन से उतारा। शेख के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका कीडनी फेल होने का इलाज चल रहा था। इलाज के बाद मुंबई से घर जाने के दौरान मौत हो गई। शव को सड़क मार्ग से सभी मुर्शिबाद ले गए। दो दिन पूर्व पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में सोनारी नयालाइन निवासी महिला यात्री शिव प्रिया शाह (कैंसर पीड़ित) की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...